सागवाड़ा-गलियाकोट मार्ग की जर्जर सड़कें बनी परेशानी, उड़ती धूल से लोग हो रहे बीमार
सागवाड़ा। सागवाड़ा-गलियाकोट मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण वाहन चालकों और राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क पर वाहन चलाना दूभर हो गया है। शनिवार शाम को गलियाकोट रोड पर उड़ते धूल के गुबार के बीच से गुजरते वाहनों से दृश्य धुंधला हो गया। धूल के कारण आसपास के … Read more